छत्तीसगढ़

बिक रहीं देसी पिस्टल और बंदूकें, खरीदने के लिए दिया गया व्हाट्सएप नंबर, पुलिस मॉनिटरिंग सेल को पता ही नही की सोसल मीडिया पर क्या क्या हो रहा है

बिलासपुर।सोशल मीडिया पर जरूरत की चीजों को तो बिकते हुए देखा होगा, लेकिन शातिरों ने अब देसी पिस्टल और बंदूकों के प्रचार के लिए भी इसे माध्यम बना लिया है। हैरत की बात तो यो है कि पुलिस को इस बात की कानोंकान खबर नहीं है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इन दिनों सांप्रदायिक रूप से माहौल को लेकर पुलिस सतर्कता बरतने के कड़े दावे कर रही है। खासतौर से बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर है, जबकि सोशल मीडिया के एक बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक के एक पेज पर देसी पिस्टल और तमंचों का प्रचार किया जा रहा है। जिसमें कई लोग पोस्ट अपलोड कर रहे हैं। संपर्क करने के लिए फोन नंबर भी दिए गए हैं। पोस्ट 2 घंटे पहले से की जा रही हैं। इसके बावजूद पुलिस की अब तक नजर ही नहीं पड़ी।

14 सितंबर को डाली गई एक पोस्ट : बिलासपुर के श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर से बनाए गए फेसबुक पेज पर प्रशांत दास मानिकपुरी के नाम से खबर लिखने के 2 घंटे पहले एक पोस्ट डाली। जिसमें देसी पिस्टलों के फोटो सहित लिखा गया कि जिस भाई को देसी कट्टा, पिस्टल, रिवॉल्वर चाहिए तो संपर्क करें, कॉल करें, व्हाट्सएप करें। साथ ही पूरे भारत में कहीं भी डिलीवरी देने की गारंटी भी दी गई है। इसमें संपर्क के लिए एक फोन नंबर दिया गया है। इसी पेज पर दो पोस्ट को शेयर की गई। इसमें भी पिस्टल-कट्टा का प्रचार करते हुए एक मोबाइल नंबर दिया गया था। तबसे लेकर अभी तक पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर किसी भी संबंधित व्यक्ति को नहीं पकड़ सकी है।

जांच करेगी पुलिस : ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिस पर जांच कराई जा रही है। पता किया जा रहा है कि किस व्यक्ति ने पोस्ट डाली। उसको चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page