छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

इन जगाहों से भी श्रद्धालु जा सकते है अयोध्या नगरी, छ.ग.सरकार ने कर दिया निःशुल्क रेल यात्रा का ऐलान,.. जाने कौन होंगे इस योजना के पात्र

छत्तीसगढ़।अयोध्या को लेकर हर दिन नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. तैयारियां भी जोरो पर हैं.इसी बीच छत्तीसगढ़ की सरकार ने अयोध्या जाने वालों के लिए एक फ्री ट्रेन का ऐलान किया है.छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने उन लोगों के लिए सालाना मुफ्त ट्रेन यात्रा योजना को मंजूरी भी दे दी है जो अयोध्या मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. ये फैसला छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

आपको बता दें मुफ्त ट्रेन के फैसले को पीएम की एक और गारंटी पूरा करना बताया जा रहा है,इस ट्रेन की मदद से लगभग 20,000 से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या में जाकर राम मंदिर के दर्शन कर पाएंगे।

जाने कौन होंगे पात्र ….

कौन होंगे पात्र 18 से 75 साल की आयु के वो लोग जो मेडिकली फिट हैं, इस योजना के पात्र होंगे. पहले चरण में 55 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों का चयन किया जाएगा. तीर्थयात्रियों के चयन के लिए हर एक जिले में कलेक्टर के अधीन एक समिति गठित की जाएगी. इस योजना को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित किया जाएगा और राज्य पर्यटन विभाग इसका आवश्यक बजट प्रदान करेगा. IRCTC इस रेलवे यात्रा के दौरान लोगों के खाने-पीने का ध्यान रखेगा. लोग इस ट्रेन को रायपुर, दुर्ग,रायगढ़ और अंबिकापुर स्टेशनों से बोर्ड कर पाएंगे।

यह यात्रा लगभग 900 किमी की होगी जिसमें आखिरी स्टेशन अयोध्या होगा.तीर्थयात्री वाराणसी में रात को आराम करेंगे जहां उन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया जाएगा और गंगा आरती में भाग लिया जाएगा.एक प्रकार से इसे छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है जिसमें लोगों की आस्थाओं को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page