धरमजयगढ़ पुलिस ने ट्रिपल राइडिंग करने और हेलमेट नही पहनने वाले ४५ नवयुवकों पर की कार्रवाई
धरमजयगढ़ पुलिस ने ट्रिपल राइडिंग करने और हेलमेट पहनने से बचने वाले ४५ नवयुवकों पर कार्रवाई की..
यातायात नियमों को अनदेखा करने से अक्सर दुर्घटनाऐ होती है। धरमजयगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर दिन यातायात और स्थानीय पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जाती है, जिसमे तेज रफ्तार और ट्रिपल राइडिंग करने के कारण हो रहे प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का सार्थक भी प्रयास लगातार किया जा रहा है।
वर्तमान समाज में युवा पीढ़ी गाड़ी चलाने की खुशी के साथ- साथ स्वतंत्रता का भी आनंद लेती है, लेकिन इस खुशी के पीछे छिपे अपनी सुरक्षा नियमों को भूलना बहुत खतरनाक हो सकता है। धरमजयगढ़ पुलिस ने युवा जोखिम को समझते हुए जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें कुछ ही दिनों में 45 युवाओं के उपर चलनी कार्यवाही किया गया।
इस विशेष अभियान के दौरान 45 नवयुवकों पर की गई कारवाई…
15 अगस्त 2023 को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी की अगुवाई में पुलिस ने धरमजयगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों पर एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में अधिकांश 20 से 25 वर्ष के युवा बिना हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे। जिस अभियान के दौरान 45 नवयुवकों पर कार्रवाई की गई और ₹13500 का शमन शुल्क वसूला गया।
धर्मजयगढ़ पुलिस के तत्वावधान में इस अभियान ने नवयुवकों को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया और यातायात के नियमों का पालन करने की जरूरत को समझाया गया ।