सख्त हुआ निदेशक उड़ान मानक निदेशालय, जारी किया यह आदेश

आए दिन विमानों में कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है। कभी किसी यात्री और क्रू स्टाफ के साथ विवाद तो कभी यात्रियों के बीच आपसी झगड़ों की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में एअर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में सफर कर रही बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई।
अब ऐसी घटनाओं के वीडियों वायरल होने के बाद नागर विमानन निदेशालय यानी DGCA ने सख्त कदम उठाया है और इसे लेकर सख्त गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन में बताया है कि फ्लाइट में यात्रियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी पाइलट इन कमांड की है न की केबिन क्रु मेंबर की।
फ्लाइट में शांति बनाए रखना और सभी पेंसेंजर का ख्याल रखने में अगर कोई अनुचित घटना होती है तो कार्रवाई की भी इजाजत होगी।
वही DGCA ने कई और बातें अपने गाइडलाइन में शामिल की हैं। DGCA ने कहा कि Aircraft Rule 1937 के मुताबिक पैंसेंजर के सुरक्षा की जिम्मेदारी फ्लाइट इन कमांड की होती हैं।

