दर्जन भर लोगों ने धारदार हथियार के साथ घर मे घुसकर ले ली युवक की जान..

कोरबा। एक हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। दर्जनभर लोगों ने एक युवक को मौत की नींद सुला दिया है। ये घटना कोतवाली थाना इलाके के सीतामणि कुंज नगर बस्ती की है। दुश्मनी की वजह से कृष्णा यादव नाम के युवक के घर में आरोपियों ने धावा बोल दिया। इसके बाद लाठी से पिटाई कर दी। हमले में 26 साल के कृष्णा की मौत हो गई, वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में धुत होकर आए थे। उन्होंने इलाके में जमकर उत्पात मचाया, जिससे आसपास के लोग भी डर गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों और आसपास के लोगों के बयान लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया व इस मामले पर आगे की संज्ञानात्मक कार्यवाही कर रही