
जशपुर।आदिवासी नेता और औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय ने तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से टिकट की मांग की है। पत्थलगांव, कुनकुरी और लैलूंगा विधानसभा सीटों पर नंदकुमार साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन भेजा है।
आपको बता दें की डॉ. नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होते ही चर्चाओं का लंबा दौर शुरू हो चुका था और कुछ अनुभवों के द्वारा यह अनुमान भी लगया गया था की वे आगामी चुनाव में आखिर किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अब तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है।
नंद कुमार साय की आदिवासी समाज में अच्छी खासी पकड़ है और वे एक एवं प्रसिद्ध नेता के रूप में भी जाने जाते हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र से कई इलाकों के लोग उनका बहुत सम्मान भी करते हैं।यह सब देखते हुए वह उस क्षेत्र के एक प्रमुख दावेदार माने जा सकते है ,जल्द ही अब यह स्पष्ट होगा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा इन तीन सीटों में से उन्हें कौन से सीटों का सटीक उम्मीदवार तय करती है।