छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नशे का व्यपार बढ़ा लाखों का गांजा बेचते महिला तस्कर हुई गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.01.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव स्थित पानी टंकी पास एक महिला अपने पास गांजा रखी है तथा बिक्री कर रहीं है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को सूचना की तस्दीक कर महिला आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के महिला की पतासाजी कर चिन्हांकित कर गांजा बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम भुनेश्वरी धीवर निवासी गोगांव गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर महिला आरोपी भुनेश्वरी धीवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 03 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त किया जाकर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 34/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार – भुनेश्वरी धीवर पति संजय धीवर उम्र 36 साल निवासी पानी टंकी के पास गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page