छत्तीसगढ़

शराबी बेटे ने की बीमार पिता से हाथापाई कर हत्या..

जशपुर। शराबी बेटे ने पैसे नहीं देने पर बीमार पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना थाना बागबाहरा क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, आरोपी रामजीवन केरकेट्टा 27 साल शराब का आदि था। रोज शराब पीने को लेकर अपने पिता से विवाद करता रहता था। 29 जनवरी को भी रामजीवन केरकेट्टा शाम 7 बजे अपने पिता सुखीराम केरकेट्टा से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था। इस दौरान रुपए नहीं देने पर अपने पिता से विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पुत्र ने लात घूसों से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी।

हत्या की घटना के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत बागबहार थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। बता दें, सुखीराम केरकेट्टा कुछ दिन पूर्व सायकल से गिरकर चोटिल हो गया था उसका ईलाज विभिन्न जगहों से चल रहा था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page