छत्तीसगढ़दुर्ग

Durg Cg : महिला आरक्षक पर FIR दर्ज, शिकायतकर्ता ने ठगी का आरोप लगाया….जांच उपरांत सच सामने आयेगा…

दुर्ग। जानकारी के अनुसार जिले में एक महिला आरक्षक ने नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 78 हजार की ठगी की है,बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक जब दंपती की नौकरी नहीं लगवा सकी तो पैसे भी वापस नहीं किए इसके बाद छावनी थाने में महिला आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि बैकुंठधाम कैंप-2 निवासी अजय गुप्ता (50 साल) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है,उसकी पत्नी किरण गुप्ता की जान पहचान दुर्ग पुलिस में कार्यरत महलिा प्रधान आरक्षक मोनिका सोनी उर्फ मोनिका गुप्ता से काफी पहले से थी।

2 जून 2023 को मोनिका गुप्ता बैकुंठधाम उनके घर आई थी वहां उसने उसकी पत्नी किरण से मुलाकात की बातचीत के दौरान मोनिका गुप्ता उनकी बेटी पलक से मिली और उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा किरण ने ने बताया कि वह नौकरी के लिए तैयारी कर रही है मोनिका गुप्ता ने कहा कि उसकी वन विभाग में अच्छी पहचान है वन रक्षक के पद पर नौकरी लगवा देगी।

मामा वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर हैं उनकी बड़े अधिकारियों से अच्छी पहचान है आपकी बेटी की नौकरी लगवा देंगे। मोनिका गुप्ता ने कहा कि नौकरी के लिए 2 लाख रुपए लगेंगे,यह सुनने के बाद किरण गुप्ता ने पैसे देकर नौकरी लगवाने से इनकार कर दिया था, लेकिन मोनिका गुप्ता बार बार घर आती रही किरण गुप्ता को पैसे देने के लिए मना लिया,इस दौरान बेटी की नौकरी लग जाएगी इस आस में किरण गुप्ता ने 2 जून से 15 जून 2023 के बीच कुल 1,78,000 रुपए मोनिका को दे दिए, लेकिन उसके बाद से आज तक उसने ना पैसा लौटाया ना नौकरी लगवाई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page