
कोरबा।शनिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्यवाही निरंतर चल रही है,कोरबा जिले के साथ-साथ कटघोरा नगर में ईडी की टीम ने एक राइस मिलर्स व व्यवसायी के घर पर दोपहर को दबिश दी है।


इस मामले में जानकारी के अनुसार कटघोरा के राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष व व्यवसायी प्रशांत अग्रवाल के कसनिया स्थित काके ढाबा के सामने घर पर दोपहर 12 बजे ईडी की टीम ने आज दस्तक दी .ईडी की 5 सदस्यों की टीम में एक महिला और दो पुरुष अधिकारियों के साथ दो सशस्त्र बल भी मौजूद हैं. इस प्रकिया के दौरान प्रशांत अग्रवाल के घर के अंदर सभी दस्तावेजों कीबारीकी से जांच पड़ताल चल रही है।