छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

29 जून 2023 को मनाई जायेगी ईदुल अज़्हा

रायपुर।सऊदी अरब में मुसलमानों के पावन पर्व ईद-उल- अजाह का चांद दिखाई दिया,यहां ज़िलहिज्जा महीना 19 जून से शुरू हो गया है वहीं भारत मे बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी।भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया और मलेशिया और कई देश के मुस्लिम समाज भी 29 जून को ईद-उल-अजहा मनाऐगा।


आपको बता दें की छत्तीसगढ़ मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमिन मुस्लिम यतीम खाना रायपुर के नाएब क़ाज़ी – ए – शहर हज़रत मौलाना मोहम्मद आरिफ अली फारूकी साहब ने बताया कि बकरईद( ईदुल अजहा) के चांद की तस्दीक पूरी हो गई है। तस्दीक के मुताबिक 20 जून को बकरईद की पहली तारीख है और 29 जून बरोज़ जुमेरात 10 ज़िलहिज्जा पडेगी।

देखें नीचे :-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page