जांजगीर - चांपा

जिले के तलवारबाजों ने राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए…

जांजगीर। 31 वी राष्ट्रीय फेंसिंग (तलवारबाजी) चेम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ राज्य टीम हेतु चयन स्पर्धा 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, राज्य ओलम्पिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में स्पॉत क्लब सेक्टर 1 भिलाई में सम्पन्न हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों से 200 महिला, पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिए जिसमे जांजगीर चाम्पा जिले से जिला फेंसिंग संघ जांजगीर चाम्पा के सचिव वरुण पाण्डेय,कोच रूखमणी रानू, गीता बरेठ के नेतृत्व में 12 बालक, बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, राष्ट्रीय चेम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किए, अंदर -14 बालक इप्पी (1) काव्य केडिया, बालिका इप्पी (1) अनुष्का साहू (2) अक्षिता अग्रवाल (3) जयश्री श्रीवास ,बालिका सेबर (1) अनन्या केडिया (2) अन्या अग्रवाल (3) अदिति पाण्डेय बालिका फाईल (1) दिव्यांशिका पाल (2) सानवी राठौर (3) प्रतिभा कुर्रे बालक साइबर (1) आर्यन दिव्य (2) अनिकेत साहू, व्यक्तिगत एवं टीम इवेंट में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

चयनित खिलाड़ियों को बसीर अहमद खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन, सनत राठौर, सन्तोष गुप्ता, धर्मेंद्र राणा, हितेश यादव, जितेंद्र तिवारी, अमर सुल्तानिया, साक्षी पाण्डेय सहित इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री शर्मा जी दिल्ली मर्थोमा पब्लिक स्कूल पामगढ़ के प्रिंसिपल मैम कृपा जेबू जेम्स डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल जांजगीर स्टॉप सहित शुभचिंतकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page