किसान के गोभी की बाड़ी को हाथियों ने किया पूरी तरह से बर्बाद
रायगढ़। जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जिले के भोजिया औरानारा गांव में 9 हाथियों का दल गोभी के खेत में घुस आया। बताया जा रहा है कि हाथियों का यह दल कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में डेरा डाले हुए है। अब हाथियों के इस झुंड ने किसान के 1 एकड़ में लगी गोभी की बाड़ी को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा किसान के खेत के पास पहुंचकर हाथियों के झुंड को खदेड़ने में जुट गया।
दरसअल, धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में सुबह से 9 हाथियों का दल भोजिया औरानारा गांव के गोभी खेत में डेरा डाले हुए है। ग्रामीण हाथियों को भगाने के लिए लाठी-डंडे दूर से पटकने, शोर करने समेत कई जतन कर रहे हैं। सारे जतन नाकाम साबित हो रहे हैं। किसानों की आखों के सामने कई एकड़ में लगी फसलों को हाथी तहस-नहस कर रहे हैं। फिलहाल हाथियों के इस इलाके में आने से किसानों की रातों की नींद भी हराम हो गई है। किसानों को डर है कि कहीं हाथी उनके घरों की तरह रुख करेंगे तो घरों को भी तहस-नहस कर देगें। हाथी घरों में रखे अनाज को खाने के लिए किसानों के घर भी तोड़ देते हैं।