लोन महंगा होने के साथ बढ़ेगी EM।, RBI अगले हफ्ते फिर बढ़ाएगा ब्याज की दरें

नई दिल्ली।सुनने में आया है कि देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच Reserve Bank आम जनता को एक और बड़ा झटका दे सकता है. आपको बता दें कि अगले हफ्ते रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू होने जा रही है, 30 September को इसका फैसला आएगा. जानकारों का माने तो अबकी बार फिर से RBI Rapo Rate की दरों में लगातार चौथी बार बढ़ोतरी कर सकता है.
कितनी हो सकती है ब्याज दरों में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि Interest Rates में बढ़ोतरी होने के बाद आपकी EMI में भी बढ़ोतरी होगी. News Agency के मुताबिक अगर बात करें तो, रिजर्व बैंक महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. Economist का तो यह मानना है कि इस बार सरकार 35 Basis Point तक की बढ़ोतरी कर सकती है. कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि सरकार 50 बेसिस प्वाइंट की भी बढ़ोतरी कर सकती है.
28 सितंबर से शुरू होने वाली है बैठक
बताया जा रहा है कि रिजर्व Bank की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक 28 सितंबर को शुरू होने जा रही है जिससे फैसलों का ऐलान 30 सितंबर को किया जाएगा. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैसले के बाद आम जनता को बड़ा झटका लग सकता है.
देश में बढ़ रही है तेजी से महंगाई
आपको बता दें कि इस समय देश में महंगाई का Level 7 फीसदी है. अब तक रिजर्व बैंक 1.40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है. इसके बाद तो इसमें महंगाई कम होने की जगह लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगर इस बार भी रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है तो उसका सीधा- सा असर देश के विकास पर पड़ेगा.




