छत्तीसगढ़

EOW की बड़ी कार्रवाई, रंगे हाथों रिश्वत लेते पटवारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। EOW/ ACB ने आज रिश्वतखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां दो रिश्वतखोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। EOW ने दो मामलों पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई की है। जहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 को और पटवारी कोहका भिलाई दुर्ग जिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी कि विद्यालय के वर्ष 2021-22 के मान्यता के नवीनीकरण हेतु जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर में आवेदन प्रस्तुति किया गया था, जो वर्तमान में लंबित है। उक्त संबंध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सूरजपुर में पदस्थ योगेश्वर प्रसाद सहायक ग्रेड-2 द्वारा 15000 रूपए रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया प्रार्थी और आरोपी के मध्य 15000 रूपए देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज आरोपी योगेश्वर प्रसाद उम्र 48 वर्ष को प्रार्थी से मांगी गई। जिसे रिश्वत की कुल रकम 15000 रूपए लेते जिला कार्यालय के बुक डिपो से रंगे हाथों पकड़ा गया।

वहीं दूसरे मामले में प्रार्थी ने एसीबी रायपुर से शिकायत की थी कि नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में नील कमल सोनी पटवारी कोहका भिलाई, दुर्ग जिला द्वारा 6000 रूपए की रिश्वत की मांग की गई। शिकायत का सत्यापन कराया गया प्रार्थी और आरोपी के मध्य 6000 रूपए देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज आरोपी नील कमल सोनी पटवारी को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 6000 रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

दोनों रिश्वतखोर आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 (क), 12 भ्र0नि0अधि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page