अंबिकापुरछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

जल संसाधन विभाग के उपर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप ,अमृत सरोवर योजना के तहत किए गए निर्माण कार्य में ग्रामीणों के ही निजी भूमि को खोदकर बना दिया गया तालाब..और डकार गए लाखों रुपये

नारायणपुर।भ्रष्टाचार से जुड़ी यह परत नारायणपुर जिले की जल संसाधन विभाग से आ रही है जहां के पदस्थ अधिकारियों की भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही है,आपको बता दें यह पूरा मामला शासन के द्वारा शुरू किए गए अमृत सरोवर योजना तालाब के निर्माण से सम्बंधित है,जहां जल संसाधन विभाग ने तालाब निर्माण के नाम पर ग्रामीणों की ही निजी जमीन को खोद दिया वाटर लेबल को मेंटेन रखने व ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बारह मास पानी की सुविधा मुहैया कराने शासन द्वारा जिले में अलग- अलग स्थानों पर अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का निर्माण व गहरीकरण कराया जा रहा है. योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय से लगभग 17 किमी दूर फरसगांव क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा 6 तालाब खोदे गए हैं, प्रत्येक तालाब के पास लगाए गए बोर्ड में लागत राशि का उल्लेख 29 लाख रुपए से अधिक का किया गया है।

इन तमाम शिकायतों को लेकर आक्रोशित ग्रामीण मुख्यालय पहुंचे थे :-

उक्त गांव के ग्रामीणों का यह आरोप है कि तालाब को शासकीय भूमि में खोदा जाना था,लेकिन अधिकारीयों ने ग्रामीणों से जमीन के बदले दूसरे स्थान पर जमीन या मुआवजा दिया जाएगा कहकर ग्रमीणों के पुस्तैनी पट्टे वाले जमीन पर तालाब खोद दिया. इतना ही नही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि तालाब निर्माण में 10 लाख रुपए से अधिक का कार्य नजर नहीं आ रहा है, जबकि बोर्ड में लागत राशि 29 लाख रुपए बताई जा रही है. यही नहीं तालाब की मेढ़ पर रोलर भी नहीं चलाया गया है, जिस वजह से मेढ़ कटने लगा है. तालाब मानक के अनुसार गहरा भी नहीं है, लिहाजा गर्मी में सूखने के पूरे आसार हैं।

उक्त क्षेत्र के ग्रामवासी

इन तमाम शिकायतों को लेकर ग्रामीण मुख्यालय पहुंचे थे. लेकिन चार माह बीतने के बाद जब जल संसाधन विभाग से कोई अधिकारी या कर्मचारी ग्राम में नहीं पहुंचे, तब बीते हफ्ते ग्रामीण अपने भूमि के दस्तावेजों के साथ आवेदन लेकर जनदर्शन में कलेक्टर से जमीन या मुआवजा दिलवाने का गुहार लगाने पहुंचे. ग्रामीण ने बताया 6 में से 1 तालाब एक ही व्यक्ति के भूमि में है, तो वहीं अन्य तालाबों का कुछ हिस्सा शासकीय भूमि में है, और कुछ हिस्सा ग्रामीण के पट्टे वाले भूमि पर।

आलाधिकारियों के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही इस गंभीर मामले को लेकर,वहीं जल संसाधन विभाग में पदस्थ अधिकारीयों के द्वारा सिर्फ एक दूसरे पर फोड़ा जा रहा है इस कार्य का ठीकरा :-

इस पूरे मामले पर अब तक किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई की खबर नहीं आई है, वहीं जल संसाधन विभाग के ईई पहले तो कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिए, फिर उन्होंने मौखिक रूप से यह कार्य मेरे कार्यकाल का नहीं है. इसके साथ ही सेवानिवृत्त हो चुके पूर्व ईई अजय चौधरी पर सारा ठीकरा फोड़ते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति के बाद ही तालाब उनकी जमीन पर खोदा गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page