शहर
धान उपार्जन केंद्र धौराभाटा में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में इस वर्ष भी कृषक बेचेंगे अपना धान..
रायगढ़।धान उपार्जन केंद्र धौराभाटा में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बीच में इस वर्ष भी कृषक बेचेंगे अपना धान..हालाकि की प्रबंधक एवं निर्माण एजेंसी पंचायत के सरपंच का कहना है कि बहुत ही जल्द एक माह के भीतर सारी सुविधाएं निर्मित एवं उपलब्ध करा दी जायेगी जबकि धरातल पर उतरती उक्त सुविधाएं दूर दूर तक कृषकों को मिलती दिखाई नही देती है।
सुनिए क्या कहते है प्रबंधक एवं सरपंच :-