
मुंबई।जानकारी के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है,आपको बता दें कि दंगल फिल्म में नजर आ चुकी सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
सुहानी भटनागर महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं,सुहानी ने साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में जूनियर बबीता फोगाट की भूमिका निभाई थी। महज 19 साल की सुहानी के निधन से हर कोई शॉक्ड है,सोशल मीडिया पर लोग इस दुखद खबर को लेकर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।
कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया,सुहाना काफी समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती थी,इलाज के दौरान उन्हें दवाइयों का साइड इफेक्ट हो गया जिसके वजह से पूरे बॉडी में फ्लूड जमा हो गया। और इस वजह से उनकी मौत हो गई।
आमिर खान की फिल्म दंगल में सुहानी ने जूनियर बबीता फोगाट की भूमिका निभाई थी। इस किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली।
लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया। दंगल के अलावा सुहानी कई टेलीविजन विज्ञापन में भी नजर आईं। उन्हें फिल्मों के कई ऑफर्स भी मिले लेकिन सुहानी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया।
वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी,पढ़ाई के बाद सुहानी का मनोरंजन इंडस्ट्री में कमबैक करने का प्लान था।