सरकारी नौकरी नहीं लगी तो निजी स्कूल की शिक्षिका ने लगाया मौत को गले..परीक्षा में सफलता न मिलने से थी परेशान

कोरबा।जिले में सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान निजी स्कूल की महिला टीचर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वो कई सालों से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी, लेकिन इसमें सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। मामला रामपुर सिविल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सर्वमंगला नगर में संचालित सुमन भारती विद्यालय में संगीता केवट (31 वर्ष) पढ़ाती थी। परिजनों के मुताबिक उसने टेट, सीजी-पीएससी, यूपीएससी, आंगनबाड़ी सहायिका, पटवारी समेत कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन बार-बार नाकामी मिलने से हताश हो गई थी।
परिजनों ने बताया कि इसका जिक्र भी उसने किया था, जिस पर परिवार ने उसे काफी समझाया भी था। पिछले कुछ दिनों से वो गुमसुम रहने लगी थी। वर्तमान में वह एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी। शनिवार को जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उसे कोरबा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।