मैग्नेटो मॉल में लगी आग, लोगों में मची अफरातफरी
बिलासपुर।में रामा मैग्नेटो माल में अचानक आग लग गई।मीडिया रिपोर्ट मुताबिक तीसरी मंजिल से धुआं निकलते देखकर आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। मॉल को तत्काल खाली कराया गया। दमकल मौके पर पहुंचकर बेकाबू आग को बुझाने में जुटी है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
गौरतलब है कि बिलासपुर में श्रीकांत वर्मा मार्ग के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में रामा मैग्नेटो मॉल है। बताया जा रहा है कि मैग्नेटो मॉल में तीसरी मंजिल पर फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुआं-धुंआ हो गया। देखते ही देखते धुओं का गुबार मॉल से बाहर उठने लगा। ,वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों समेत तीसरे माले पर पहुंच गए। इधर, आग लगने के बाद मॉल को खाली कराया गया।आग लगने के बाद मॉल के अंदर भी धुआं भरने लगा, जिसे देखकर वहां पहुंचे लोग दौड़ते हुए बाहर निकलने लगे। वहीं, मॉल के स्टाफ भी लोगों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।