सरगुजा।छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. जशपुर जिले के बाद अब अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 दरिंदों ने किशोरी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, किशोरी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने लालमाटी गई हुई थी. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर किशोरी को आरोपियों ने घर छोड़ने के बहाने जंगल की तरफ ले गए, जहां किशोरी के साथ 5 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस घटना की पूरी कहानी पीड़िता ने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन के साथ किशोरी शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंची. पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।