छत्तीसगढ़बेमेतरा

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के कार्याे में लापरवाही बरतने पर डीआईसी के प्रबंधक सहित 5 शिक्षक हुए निलंबित…

बेमेतरा।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के कार्याे में लापरवाही बरतने बिना पूर्व सूचना के निर्वाचन डयूटी से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीआईसी के प्रबंधक सहित 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

इन सभी को निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भात्ता की पात्रता होगी..

आपको बता दें की छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा कपिल कुशवाह सहित पांच शिक्षकों रामचन्द्र ध्रुव शिक्षक (एलबी) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटई, नन्द कुमार मरावी सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ा, बुधारूराम गंधर्व शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झाल, विकाखंड नवागढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसी प्रकार कन्हैयाराम तेली शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा, विकासखंड साजा और निकेश कुमार लहरे सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय बालक प्राथमिक शाला खाम्ही विकासखण्ड बेमेतरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। 

इस आशय के आदेश आज यहां कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा से जारी कर दिये गये हैं। जारी आदेश में कपिल कुशवाह प्रबंध जिला उद्योग केन्द्र को निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा रहेगा। इसी प्रकार नवागढ़ विकास खंड के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ रहेगा। इसी प्रकार साजा ओर बेमेतरा के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय शिक्षा अधिकारी विकासखंड साजा और बेमेतरा रहेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page