शहर

जंगल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाला, दुष्कर्म के आरोप में युवक गया जेल

पीड़ित युवती को आरोपी के पिता और बड़े भाई दिये अंजाम भुगतने की धमकी

रायगढ़। कल दिनांक 13.11.2022 को थाना चक्रधरनगर में युवती द्वारा ग्राम भगोरा के विकास गुप्ता द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पिछले 5-6 वर्षों से शारीरिक शोषण करने का लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़ित युवती अपने आवेदन तथा महिला पुलिस अधिकारी को दिए बयान में बताई कि कॉलेज में पढ़ने के दौरान विकास गुप्ता से परिचय हुआ था। विकास गुप्ता शादी करूंगा कहकर मेलजोल बढ़ाया और पहली बार नवंबर 2017 में अपने परिजनों से मिलने बहाने उसके गांव ले गया, जहां गांव के पहले जंगल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद से कई बार विकास शारीरिक संबंध बनाया जिसे कई बार शादी के लिए कहने पर टालमटोल कर देता था ।

07 नवंबर को विकास फिर अपने घर शादी की बात करने साथ ले गया और रास्ते में शारीरिक संबंध बनाया फिर घर ले जाने से मना कर गाली, गलौज मारपीट किया और जंगल में छोड़कर चला गया। सवेरे उसके घर जाकर उसके पिता राम भूषण गुप्ता और बड़े भाई मुकेश गुप्ता को उसके भाई विकास गुप्ता की करतूत बताई तो वे विकास को घर से भगा दिये और विकास से शादी नहीं करेंगे कहकर गाली-गलौच कर धमकी देकर भगा दिये ।

पीड़ित युवती द्वारा थाना चक्रधरनगर में घटना को लेकर आवेदन दिए जाने पर अपराध दर्ज कर दुष्कर्म के आरोप में विकास गुप्ता (22 साल) तथा उसके पिता राम भूषण गुप्ता (47 साल) और बड़े भाई मुकेश गुप्ता (25 साल) को विकास गुप्ता को भगाने की साजिश रचने और युवती को धमकी देने के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक संतरा चौहान एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page