CG News: GAD ने जारी किया पत्र,कर्मचारियों की सीआर को लेकर…

छत्तीसगढ़ शासन ने अपने समस्त विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और समस्त कलेक्टरों को एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। राज्य के शासकीय सेवकों (अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को छोड़कर) की वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने की समय-सीमा में बदलाव किया गया है।
नए निर्देशों के अनुसार, वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन लिखने हेतु नवीन प्रपत्र लागू किए गए थे, जिससे तकनीकी कठिनाइयां आ रही थीं।
इन कठिनाइयों को देखते हुए, सभी शासकीय सेवकों की वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन संबंधी निर्धारित समय-सीमा को संशोधित किया गया है। यह संशोधन केवल वर्ष 2024-25 की अवधि के लिए लागू होगा।
