छत्तीसगढ़सरगुजा

अज्ञात कारणों से 14 वर्षीय नाबालिग ने लगाई फांसी..जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा छ.ग.।राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष आरक्षित पहाड़ी कोरवा जनजाति की एक नाबालिग लड़की ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुद कुशी कर ली। दरअसल यह मामला थाना लखनपुर क्षेत्र के कुन्नी चौकी के पंचायत लब्जी के आश्रित ग्राम सेलरा का है।

जहां 25 जनवरी को कुमारी कलिस्टा कोरवा आत्मजा प्रेम कोरवा उम्र 14 साल साकिन ग्राम लालमाटी थाना कोतवाली अम्बिकापुर अपने मां के साथ बड़ी बहन के ससुराल ग्राम सेलरा में 25 जनवरी को छेरता त्योहार मनाने आई थी। और घर में बिना बताये कही चली गई।

घरवालों ने लापता नाबालिग लड़की की खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला 30 जनवरी को गांव के समीप एक झाला (कुटिया) में फांसी पर लटकती हुई दिखाई दी। मकतुला के मां ममता कोरवा ने चौकी कुन्नी उपस्थित आकर नाबालिग लड़की के फांसी लगाकर जान दे देने की सूचना दी । चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए नाबालिग लड़की के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो नाबालिग लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। बहरहाल पुलिस मर्ग सदर कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page