अज्ञात तत्वों के द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव की गाड़ी पर पत्थरों से हमला..शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज

जशपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से हमला किया है।घटना उपरांत पूर्व राज्यसभा सांसद ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही का मांग किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव बुधवार को राउरकेला गए थे वापसी में देर होने पर रात हो गया और जैसे ही उनका गाड़ी हाइवे स्थित गम्हरिया के लकड़ी डीपो के पास पहुंचा कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया जिससे उनके गाड़ी के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है।पथराव होते देख रणविजय सिंह जूदेव ने अपनी वाहन की गति बढ़ा किसी तरह वहां से भाग पाने में सफल हुवे और सीधे सीटी कोतवाली पहुंच थानाप्रभारी को घटना की सम्पूर्ण जानकारी दी है।श्री जूदेव ने यहां लिखित शिकायत करते हुवे मामले में कार्यवाही का मांग किया है।
