बड़ी खबरेंशहर

घरों में अमृत मिशन जल जीवन योजना के तहत लगे पानी मे आनी लगी सड़ांध की गंदी बदबू पेयजल की शुद्धता पर उठने लगे सवाल,जिला प्रशासन ले इसे जल्द संज्ञान में नही लिया तो दे सकती है ये समस्या गंभीर बीमारियों को खुला निमंत्रण..

रायगढ़। भारत सरकार के द्वारा अमृत मिशन जल जीवन योजनायों के तहत शहर के घरों में लगे पानी के कनेक्शन में आ रहा बदबूदार पानी करोड़ो की बनी योजना हुई फेल शहर के कई वार्डो में यही हाल।

गौरतलब हो कि गर्मी शुरू होते ही शहर के अधिकतर मोहल्लों में पानी की किल्लत शुरु हो जाती है, जिसको देखते हुए निगर निगम द्वारा विगत पांच सालों से शहर की सडक़ों की खुदाई कर अमृत मिशन योजना के तहत पाईप डाला गया और लोगों के घरों तक इसका कनेक्शन को पहुंचाया गया,ताकि विशुद्ध पानी लोगों को उपलब्ध हो सके।

वही दूसरी ओर वर्षों से टंकियों के द्वारा नल में जो पानी आया करता था उसे बिना सूचना के ही बंद कर दिया गया,जिससे सभी वार्डों में पानी की किल्लत शुरू हो गई,आपको बताते चले की इस योजना के शुरुआत में ही शहर में पाईप लाइन का जाल बिछाया गया,जिससे कई समस्याएं बनी रही कहीं अच्छे खासी बनी बनाई सड़को को बेतरतीब ढंग से दुबारा खोद दिया गया तो कहीं पाईपलाइन फट गई यह समस्या लगातार अब भी बना हुआ है केंद्र सरकार की करोड़ो की लागत से चालू हुई यह योजना अब विफल साबित हो रही है समस्या दूर होने की बजाय बढ़ रही है।

ओर तो और अब निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लग गया है

गौरतलब हो कि लाखों रुपए खर्च कर केंद्र सरकार की इस योजना को नगर निगम शहर रायगढ़ के अलावा और,अन्य कई जिलों में भी इस योजना को चालू किया गया लेकिन सही तरीके से कार्य नहीं होने के कारण अभी से इस शहर के वार्डो में बडी समस्या आने लगी है।

जिसमे सबसे पहला मुख्य समस्या – प्रातः काल तकरीबन 06 :45 से तकरीबन सुबह 08 :00 बजे तक शहर के स्थित वार्डो में पानी दिया जाता था वो अब मनमाने मर्जी से चालू किया जाने लगा वो भी अल्प समय के लिए कभी आधे घण्टे के लिये तो कभी पौन घण्टें के लिए। ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि अगर यही स्थिति रही तो लोगों में पानी के लिए त्राहिमाम होना तो निश्चित है।

वहीं दूसरी समस्या कुछ कम नही है – साहब

इस योजना के तहत जहां तक शहर की आम जनता को शुद्ध पेय जल दिये जाने की बात की जा रही थी वहां गलत साबित हो रही शहर के ही वार्ड नं 17 में एक मामला सामने आ रहा है जहां लोगों की शिकायत है इस योजना के पहले जो नल का पानी आया करता था वहां इस पानी से लाख गुना साफ सुथरा एवं शुद्ध था लेकिन अब जो अमृत मिशन योजना के तहत पानी आ रहा है वो बहुत ही बदबूदार है ऐसा लगता है जैसे सीवरेज का पानी आ रहा है।जिसे पीना शहरवासियों एवं उनके बच्चों के लिये बीमारियों का कारण बनेगा यदि यही समस्या शहर की बाकी सभी वार्डो का है तो यह स्थिति बहुत ही खतरनाक तथा भयावह है, जो लोगों में गंभीर बीमारियों को पैदा करने के लिए काफी है जिसको संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बिना विलंब किये बगैर तत्काल जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए आम जनता की सेहत से यह खिलवाड़ कहीं बड़ी समस्या का रूप धारण न करले जिसका परिणाम लोगों के लिए घातक सिद्ध भी हो सकता है, कम पानी एवं अशुद्ध जल को लेकर अब लोगों में भी काफी आक्रोश पनपने लगा है। जिससे शहर में एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page