सरगुजा।बीते चंद दिनों पहले अमेरा खुली खदान में पदस्थ उपप्रबंधक के साथ मारपीट करने वाले04 आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। दरअसल प्रार्थी भगवान तिवारी आत्मज बिरीजा तिवारी उम्र 52 वर्ष साकिन बिश्रामपुर ऑफिसर कॉलोनी, हाल मुकाम अमेरा थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 08 फरवरी कों थाना लखनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी प्रतिदिन की भाती अमेरा खुली खदान में अपने ड्यूटी पर तैनात था इसी दौरान दोपहर के वक्त आलम साय राजवाड़े एवं उसके अन्य साथी कोयला चोरी करने के नियत से खदान मे आए और प्रार्थी के आँखो मे धूल झोककर मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से सर मे प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया । उप प्रबंधक के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 27/24 दफा 294, 506, 323, 332, 353, 120(बी), 307, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना थाना लखनपुर पुलिस टीम ने आरोपियों के सम्बन्ध मे पता तलाश कर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया । आरोपियों ने अपना नाम (01)आलम साय राजवाड़े आत्मज रामचरण राजवाड़े उम्र 42 साल साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर (02) सर्वजीत राजवाड़े आत्मज अमर साय उम्र 19 साल साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर (03) मुकेश राजवाड़े आत्मज राम किशुन राजवाड़े उम्र 35 साल साकिन पुहपुटरा थाना लखनपुर (04) गुलशन राजवाड़े आत्मज अमर साय राजवाड़े उम्र 22 साल साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया । आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कोयला पत्थर एवं डंडा जप्त किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक बलभद्र ठाकुर, आरक्षक जानकी राजवाड़े, बन्दे केरकेट्टा,अमरेश दास,राजेंद्र सिंह, मुनेश्वर पैकरा शामिल रहे।