बड़ी खबरेंशहर

मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी, शातिर पिता,पुत्र गिरफ्तार

रायगढ़।मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम से 35 लाख की धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है

दरअसल, पीड़ित युवक गगन बिहारी पटेल बालाजी अस्पताल रायपुर में काम कर रहा था. इस दौरान जितेंद्र कुमार साहू ने अपने आप को कई मंत्रियों और बहुत से मेडिकल कॉलेज के डीन से अच्छी पहचान होने की बात कहकर नीट की परीक्षा दिए बिना किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने की बात कही. इतना ही नहीं शातिर ठग ने अपने पिता की नौकरी एसईसीएल में होने की जानकारी दीी
उसके पिता का बड़े नेता और मंत्री के साथ उठना बैठना है. जिसके बाद पीड़ित और आरोपी के बीच 35 लाख रुपए में मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने सौदा तय हो गया. पीड़ित युवक ने समय-समय पर पैसे मांगे जाने पर आरोपी को रकम भी दी, लेकिन पीड़ित का एडमिशन नहीं हुआ

ना ही उसके द्वारा दिए गए पैसे वापस किया. हालांकि, जब पीड़ित को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो इसकी सूचना जूटमिल थाने में दी गई. जिसके बाद जूट मिल पुलिस द्वारा पतासाजी कर आरोपी पिता-पुत्र को अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म काबुल कर लिया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page