रतनपुर मोहदा निवासी आरक्षक ने अपने ही सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, अंबागढ़ चौकी में थी तैनाती

अंबागढ़ चौकी बेस कैंप में तैनात आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक आरक्षक बेदराम राज पिता कन्हैयालाल राज रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहदा का निवासी था। उसकी तैनाती मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी थाना क्षेत्र में थी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:00 बजे फायर की आवाज सुनकर जवान आवाज की दिशा में भागे, जहां उन्हें आरक्षक बेदराम 35 वर्ष की खून से लथपथ लाश मिली। पास ही में उसकी राइफल भी पड़ी थी। बेदराम ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलते ही जिले के नए एसपी वाय अक्षय कुमार और एसएसपी पुपलेश पात्रे के साथ थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है, वही औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरक्षक के शव को उनके गृह ग्राम मोहदा लाया जा रहा है, जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
छुट्टी ना मिलना, बड़े अधिकारियों की प्रताड़ना और कई अन्य वजहों से पुलिस और सेना के जवान लगातार आत्महत्या करते रहे हैं। हालांकि आरक्षक बेद राम राज ने आत्महत्या क्यों की है, इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चला है । पुलिस अपने ही विभाग के आरक्षक की खुदकुशी की पड़ताल में जुट गई है । वही पूरे मोहदा गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है।




