4 करोड़ से अधिक की ठगी ,आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार
जशपुर। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के नाम पर 4 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिनेश सैनी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया। आरोपी ने चिटफंड कंपनी में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में 4 करोड़ से अधिक की ठगी की थी।
मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी संचालित हो रही थी। कंपनी का डायरेक्टर दिनेश सैनी था। कंपनी के खिलाफ अरुणा लकड़ा (35 वर्ष) ने इस साल 26 जून को ठगी का केस दर्ज कराया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर दिनेश सैनी ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर 6 साल में पैसा दोगुना करने और अधिक ब्याज देने के नाम पर उससे 17 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। उसे 24 बॉन्ड पेपर भी दिए गए थे। कंपनी ने 540 प्रिंटेड चेक भी दिए, जिसमें 1200 रुपए का प्रिंट और हस्ताक्षर किया हुआ था। 6 साल बाद इस चेक के माध्यम से हर महीने 1200 रुपए देने की बात कंपनी के डायरेक्टर ने कही थी, लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी कंपनी ने कोई पैसा नहीं दिया।
साथ ही कुनकुरी में संचालित ऑफिस ब्रांच को भी बंद कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है।