14 नवंबर से सभी आधार आपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे..
- आधार कार्ड संबंधित सभी कार्य रहेंगे बंद – जल्द सभी आवश्यक कार्य करा लें।
रायगढ़।ऑल इंडिया आधार ऑपरेटरों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिनांक 14 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में रायगढ़ जिला आधार यूनियन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, यूआईडीएआई द्वारा डीओई-1 व आंशिक त्रुटि व इत्यादि एरर के नाम पर अनावश्यक रूप से आधार ऑपरेटरों को 1 से 5 वर्ष के लिए निलंबित किया जा रहा है, जिससे आधार ऑपरेटरों के रोजी-रोटी पर बन आई है। साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा समय पर मानदेय भुगतान नही किया जाता। उक्त समस्त बातों को लेकर, आल इंडिया आधार ऑपरेटरों द्वारा 24 अगस्त 2022 को यूनियन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा माननीय CEO यूआइडीएआई को ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर उन्होंने हमें आश्वाशन दिया था कि, हमारी मांगे शिघ्र पूरी की जावेगी परंतु आज पर्यंत तक, कोई सार्थक समाधान नही निकला।
जिस हेतु आल इंडिया आधार ऑपरेटर द्वारा 14 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है। जिसमें दिल्ली के जंतर मंतर में 2 लाख आधार ऑपरेटर धरना देंगे जिसमे छत्तीसगढ के लगभग 2 हजार आधार आपरेटर शामिल होंगे। इसी तारतम्य में 14 नवम्बर से रायगढ़ जिले में भी आधार बनाने/सुधार संबंधी कार्य अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे। उक्त संबंध में रायगढ़ आधार यूनियन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को भी कार्यालय कलेक्टर के माध्यम से पत्र सौंपा है।