छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

एफएसएल जांच में हुई मृतकों की पुष्टि बर्निंग कार में सवार थे 4 लोग, जाने कौन थे इस हादसे में जलने वाले

रतनपुर में कार सवारो के जिंदा जलने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि इस हादसे में चौथी लड़की यानी विक्टोरिया के भी जलने की पुष्टि हो गई है।


कोरबा जिले के बालको स्थित भद्रा पारा में रहने वाली याशिका मनहर 22 वर्ष बिलासपुर में किराए का रूम लेकर गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थी। इसी दौरान वह अक्सर पार्टी करने क्लब जाती थी, जहां उसकी पहचान कोरबा एनटीपीसी में रहने वाली विक्टोरिया आदित्य से हुई। वह भी बिलासपुर में पीएससी की कोचिंग कर रही थी।

विक्टोरिया

इन दोनों की दोस्ती शाहनवाज और अभिषेक से हुई थी। पता चला कि घटना वाले दिन ही हादसे में मारे गए अभिषेक कुर्रे की शादी तय हुई थी। वह बेमेतरा लड़की देखने गया था। शाम को वह लौटा तो दोस्त शाहनवाज खान ने पार्टी देने को कहा ।शाहनवाज और अभिषेक के साथ याशिका मनहर और विक्टोरिया आदित्य भी पार्टी करने पचरा स्थित गिन्नी रिसोर्ट जाने के लिए निकले थे , मगर रास्ते में पोड़ी और खैरा के बीच यह हादसा हो गया, जिसमें कार के साथ चारों जलकर खाक हो गए। हादसे के बाद पुलिस का मानना था कि विक्टोरिया आदित्य रास्ते में कहीं उतर गई होगी, क्योंकि गाड़ी की पिछली सीट पर अभिषेक का कंकाल मिलने का दावा किया जा रहा था।

याशिका

हालांकि शुरू से ही विक्टोरिया के परिजन कह रहे थे कि विक्टोरिया भी हादसे में जल चुकी है। विक्टोरिया के पिता सी एल आदित्य कोरबा के एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय में टीचर है। उनकी बेटी विक्टोरिया आदित्य गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में b.a. सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान वह पीएससी की कोचिंग भी कर रही थी। विक्टोरिया सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे किराए का कमरा लेकर रहती थी। शनिवार की रात करीब 11:00 बजे उसकी अपनी मां से बात हुई थी, उसने कहा था कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने क्लब जा रही है। दूसरे दिन विक्टोरिया का फोन नहीं लग रहा था। दोस्तों ने बताया कि विक्टोरिया भी दुर्घटना वाले कार में सवार थी। घबराए परिजन रतनपुर पहुंचे लेकिन पुलिस यह मानने को तैयार नहीं थी कि गाड़ी में विक्टोरिया भी सवार थी। हालांकि कार से विक्टोरिया के कमरे की चाबी जरूर मिली थी। इससे ही परिजनों का संदेह गहरा हो रहा था कि विक्टोरिया भी हादसे में जल गई है। बाकी मृतकों के ऑर्नामेंट से उनकी पहचान हुई लेकिन विक्टोरिया ऐसा कुछ नहीं पहनती थी इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी।

समीर

पुलिस ने पुष्टि के लिए हड्डी के अवशेष को सिम्स में एफएसएल जांच के लिए भेजा, जहां सोमवार को इस बात की पुष्टि हो गई कि कार में 4 लोग सवार थे । इससे यह साफ हो गया कि इस हादसे में विक्टोरिया आदित्य की भी जलकर मौत हो चुकी है। उसके अलावा शाहनवाज खान, अभिषेक कुर्रे और याशिका मनहर की पहचान पहले ही हो गई थी।

अभिषेक कुर्रे

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page