दो पटवारियों पर गिरी गाज, SDM ने एक को किया सस्पेंड, दूसरे को कारण बताओ नोटिस किया जारी…
जशपुर। जिले में शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर गाज गिरी है. कुनकुरी एसडीएम ने दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को निलंबित (सस्पेंड) किया है और दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
पटवारी मनोहर आर्यवर्ती निलंबित..
पटवारी मनोहर आर्यवर्ती को कुनकुरी एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने निलंबित किया है. पटवारी को नक्शा बटांकन कार्य में लापरवाही एवं मुख्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की गई है. पटवारी तहसील दुलदुला ब्लाक हल्का 5 में कार्यरत थे।
पटवारी अनूप मिंज को कारण बताओ नोटिस..
पटवारी अनूप मिंज को कुनकुरी एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पटवारी पर कार्य में लापरवाही बरतने व बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने 2 वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया.