द एसोशिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया” का शानदार शपथ ग्रहण समरोह एवम नवीन सत्र की प्रथम केबिनेट बैठक सम्पन्न

भिलाई।छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में नवगठित डिस्ट्रिक्ट वी डिस्ट्रिक्ट,323-G3 जो कि द एसोशिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया के अंतर्गत संचालित का शानदार शपथ ग्रहण समरोह एवम नवीन सत्र की प्रथम केबिनेट बैठक अपराजिता का आयोजन भिलाई के होटल अमित पार्क में गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ।

चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनिता सत्यनारायण अग्रवाल जी को बनाया गया वही रायगढ से नवीन गठित डिस्ट्रिक्ट मे रायगढ से वी क्लब रायगढ प्रेरणा जिसका गठन 1 जुलाई को हो चुका है रायगढ जिले की 6 क्लबो की, 2 रायगढ, 1सांरगढ, 1डभरा, 1खरसिया की चार्टर एरिया ऑफिसर वी श्वेता नीरज शर्मा जी ने भी भिलाई मे शपथ ली जो की विगत 10 सालो से समाज सेवा के क्षेत्र से जुडी हुई है इनके क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट-वी वीभा शर्मा जी, सचिव -मोना शर्मा जी, कोषाध्यक्षा-वी पूनम दुवेदी जी बनाई गई है इन्होनें विगत 1जुलाई को डाॅक्टर डे,सीए डे,और डाॅक विभाग डे भी मना चुके है आल इंडिया वी क्लब से जुडकर सभी को बहुत खुशी हुई हम सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।