खेलछत्तीसगढ़

टेनिस खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, रायगढ़ में द लॉन टेनिस अकादमी का शुभारंभ

रायगढ़ जिले के राष्ट्रीय स्तर के लॉन टेनिस खिलाड़ी अब जिले वासियों को एकेडमी में प्रशिक्षित करेंगे। इससे शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों में उत्साह है क्योंकि यह रायगढ़ जिले की एकमात्र एकेडमी है, जहां लॉन टेनिस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। लान टेनिस खिलाड़ी अपूर्व जैन ने बताया कि रायगढ़ स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 15 अप्रैल को द लॉन टेनिस अकादमी का भव्य शुभारंभ किया गया । उन्होने बताया कि यह रायगढ़ का पहला और एकमात्र टेनिस अकादमी है । जिसमें नेशनल लॉन टेनिस प्लेयर (कोच) एवं साइक्लिस्ट ‘अपूर्व जैन’ के मार्गदर्शन में कोचिंग दिया जाएगा। इसमें पहला 15 अप्रैल को फ्री डेमो क्लास दिया जाएगा। अकादमी में टेनिस के साथ फन ,फिटनेस ड्रिल्स, फुल बॉडी वर्कआउट, फन टेनिस गेम,ग्रुप एक्टिविटीज, साइकिलिंग, हॉलिडे प्रोग्राम, और भी सुविधा अकादमी की ओर से दी जाएगी । अघिक जानकारी के लिए कोच अपूर्व जैन से संपर्क कर सकते है। मो.न.-9131637887

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page