छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

शासकीय जमीन घोटाला : मंत्री के पूर्व निज सचिव व पटवारी समेत 21 लोगों के खिलाफ हुआ थाने में अपराध दर्ज,जाने पूरा मामला…

सरगुजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन को बेचने के मामले में मंत्री के पूर्व निज सचिव व पटवारी समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। आरोप है कि, बतौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम भटको, कालीपुर और करदना में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासकीय जमीन का पट्टा बनवाया गया। प्रशासनिक जांच के बाद बतौली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल बतौली से लगे ग्राम पंचायत भटको के ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास लिखित शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि शासकीय जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा बनवा लिया गया है। इन सभी के विरुद्ध धारा 120 बी, 420 , 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उसमें मंत्री अमरजीत भगत का पूर्व निज सचिव भी शामिल है।

मामले में ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर तहसील न्यायालय बतौली में राजस्व प्रकरण की सुनवाई की गई। सुनवाई में जमीन से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध कराने के अवसर भी दिए गए। किसी भी व्यक्ति ने ऐसा कोई राजस्व अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद कलेक्टर कलेक्टर कुंदन कुमार ने जांच कमेटी का गठन किया। जांच के दौरान बतौली ब्लाक के कई गांवों में जमीन घोटाला उजागर हुआ।

जिसके बाद बतौली थाने में राजस्व अमले ने शिकायत दर्ज कराई। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, उसमें पहले प्रकरण में पटवारी कंचन राम पैकरा, तहसील कार्यालय के कानूनगो जान बड़ा, रामानंद यादव, भगमनिया, शशांक गुप्ता, जगमोहन, हेमंत यादव, प्रेमलता, अश्वनी सिंह, भूपेंद्र यादव, अनूप गुप्ता , उदय राम, सुंदर राम, सुभग राम, रामप्रसाद, प्रदीप गुप्ता, अनीता यादव, बीना गुप्ता, वहीं दूसरे प्रकरण में बैगिन लोहार, अमित गुप्ता, पटवारी कंचन राम पैकरा व कानूनगो जान बड़ा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page