छत्तीसगढ़

सरकार ने रायगढ़ की खराब सड़कों के मामले में की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। खराब सड़कों के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईएनसी वीके भतपहरी को हटा दिया है। छत्तीसगढ़ में संभवतः यह पहला मामला होगा, जब खराब सड़कों की शिकायत के बाद एचओडी पर कार्रवाई की गई है। भतपहरी को मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है। भेंट मुलाकात के दौरान रायगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के सामने खराब सड़कों की शिकायतें आई थीं। जब सीएम ने कारण जानना चाहा तो पता चला कि फंड होने के बावजूद सड़कों का मेंटेनेंस नहीं हो रहा। इसे लेकर सीएम ने नाराजगी जताई थी। आखिरकार भेंट मुलाकात से वापसी के बाद सरकार ने ईएनसी को हटाने का निर्णय लिया। उनके स्थान पर केके पीपरी को प्रभारी ईएनसी बनाया गया है। फिलहाल उनके पास एनएच की भी जिम्मेदारी रहेगी।

देखें आदेश:-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page