वर्षो से लंबित पढ़े पत्रकारों की सुरक्षा कानून की मांग जल्द ही पूर्ण होने की दिशा में मुख्यमंत्री के प्रति आभार : भारतीय पत्रकार महासंघ – सैय्यद अमीर, प्रदेश महासचिव


रायपुर।मीडिया कर्मियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां अहम फैसला विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में मंत्री परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए है जिसमे,छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री ने पहले ही पत्रकारों को यह भरोसा दिलाया था कि जल्द ही मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कवच मिलेगा। उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेकर कमेटी भी बनाई। एवं सुरक्षा विधेयक का मसौदा तैयार कराया और अब कैबिनेट की बैठक में इस विषय को प्राथमिकता के साथ उसका अनुमोदन कर आश्वस्त कर दिया है कि बहुत जल्द यह विधेयक लाकर पारित किया जायेगा।
यहां तक की अबतक की सारी औपचारिकताए प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है कि यह विधेयक यथाशीघ्र कानून के स्वरूप में सामने होगा और छत्तीसगढ़ के मीडिया कर्मियों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होगी।
जिस पर भारतीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मो शमीम के द्वारा एवं महासचिव सैय्यद अमीर नशीरुद्दीन ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया है एवं पत्रकार सुरक्षा कानून से जुड़े प्रदेश के सभी पत्रकारों को इस प्रकिया के जल्द ही पूर्ण रूप से लागू होने पर सभी पत्रकार गण को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।