
रायगढ़।न्यायालय परिसर में परिवार न्यायालय रायगढ़ में चल रहे एक मामले में जिसमें बच्ची अपने पिता के साथ निवासरत थी और पिता सुबोध प्रधान अपनी बच्ची जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है को उसकी बड़ी माँ सरस्वती प्रधान के साथ बच्ची की माँ सावित्री प्रधान से मिलने के लिये न्यायालय के आदेशानुसार लेकर आये किन्तु बच्ची को अपनी माँ के आक्रमकता व हिंसा का सामना करना पड़ा तथा बच्ची की बड़ी माँ सरस्वती प्रधान को भी हिंसा का शिकार होना पड़ा ।
मामला इस प्रकार है कि….
न्यायालय के आदेशानुसार सुबोध प्रधान अपनी बच्ची को उसकी माँ से मिलाने के लिये रायगढ़ कुटुम्ब न्यायालय में लेकर आये वापस जाते समय बच्ची जो कि अपनी बड़ी माँ सरस्वती प्रधान के साथ थी और अपनी माँ से मिलना नहीं चाह रही थी उसे उसकी माँ के द्वारा बल पूर्वक अपने साथ ले जाने के लिये खींचने लगी और सरस्वती प्रधान से मारपीट करने लग, जिससे सरस्वती प्रधान के गले, छाती व हाथ में खुन निकलने लगा तथा सरस्वती प्रधान के गले के मंगलसूत्र को खींचकर तोड़कर ले गई जिस कारण से न्यायालय परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसी बीच घटना की पूरी वीडियों रिकॉर्डिंग भी लोगों के द्वारा बना ली गई।
जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष के द्वारा अपने अधिवक्ता श्री राजीव कालिया के माध्यम से कुटुम्ब न्यायालय रायगढ़ में दी गई एवं थाना चक्रधर नगर में सरस्वती प्रधान के द्वारा दी गई है ।
इस पूरे प्रकरण में क्या कहना है वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कालिया का…

बच्ची के पिता सुबोध प्रधान के अधिवक्ता श्री राजीव कालिया का कहना है कि पारिवारिक न्यायालय कक्ष में जबकि पीठासीन न्यायाधीश अवकाश में थे बच्ची की माता से बच्ची नहीं मिलना चाह रही थी क्योंकि माता के द्वारा बच्ची से मारपीट किया जाता है ऐसी
परिस्थिति में बच्ची अपनी माता के पास नहीं जाना चाह रही थी तब माता के द्वारा बच्ची से आक्रमण व्यवहार न्यायालय कक्ष में ही प्रारंभ कर दिया गया था।
वीडियो देखें :-