हज यात्रा पूरी कर सकुशल वापस हुए छत्तीसगढ़ के हाजी..
रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य से मक्का-मदीना की पवित्र हज यात्रा पर गए हुए हज यात्रियों का काफिला स्वदेश वापस लौट आया है।सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर एसवी 5760 से दोपहर 4.30 बजे मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट पहुंचे 379 हज यात्रियों के काफिले में 201 पुरुष एवम 178 महिला हज यात्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों की वापसी पर एयरपोर्ट में प्रत्येक हज यात्री को 5 लीटर जम-जम उपलब्ध कराया गया।
एयरपोर्ट में सभी हाजियों का राज्य हज कमेटी द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया। हज यात्रियों ने हज यात्रा के दौरान बेहतर प्रबंध के लिए राज्य हज कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, सचिव साजिद मेमन, हज कमेटी सदस्य कारी अशफाक अंजुम, कारी डॉक्टर इमरान अशरफी, शमीम अख्तर, मोहम्मद जिशान, राज्य हज कमेटी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
नीचे वीडियो की लिंक देखें :-
ENGLISH – READ
Haji of Chhattisgarh returned safely after completing Haj pilgrimage…
Raipur:- Chairman of the Chhattisgarh State Haj Committee, Mohammad Aslam Khan said that the convoy of Haj pilgrims who had gone on the holy Haj pilgrimage to Mecca-Medina from the state of Chhattisgarh has returned home.
The convoy of 379 Haj pilgrims, comprising 201 male and 178 female Haj pilgrims, arrived at Mumbai International Airport at 4.30 pm on Saudi Airlines flight number SV 5760. He said that on the return of Haj pilgrims, 5 liters of Zam-Zam was provided to each Haj pilgrims at the airport.
All the Hajis at the airport were welcomed with a wreath by the State Haj Committee. Haj pilgrims expressed their gratitude to the State Haj Committee for the better arrangements during the Haj pilgrimage. State Haj Committee Chairman Mohammad Aslam Khan, Secretary Sajid Memon, Haj Committee member Qari Ashfaq Anjum, Qari Dr Imran Ashrafi, Shamim Akhtar, Mohammad Zishan, all employees of State Haj Committee were present on the occasion.