दीपावली की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
कोरबा। जिले के रजगामार-कोरकोमा मार्ग पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। अगारीखार गांव के जंगल के पास पेड़ से टकराकर ग्रामीण की मौत हुई है। मृतक ठाकुर राम राठिया (23) केरवा गांव का निवासी था। परिजनों के मुताबिक ठाकुर राम अपनी बाइक से दिवाली की खरीददारी के लिए कोरकोमा गांव गया हुआ था। वहां से वापसी के दौरान अगारीखार जंगल के पास उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से ठाकुर राम राठिया की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रजगामार कोरकोमा मार्ग पर हुआ हादसा स्थानीय लोगों के मुताबिक ठाकुर राम राठिया के बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। अनियंत्रित होकर बाइक सीधे पेड़ में जा टकराई। हादसे में मौके पर ही ठाकुर राम ने दम तोड़ दिया। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जहां शव की पहचान कर आगे की कार्रवाई की गई। राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना हादसे की जानकारी देते हुए रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के बताया कि राहगीरों से एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी लेकर आगे की जरूरी कार्रवाई में जुट गई है।