छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

CG NEWS : ड्राइवर संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 10 से शुरू

रायपुर।जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का बड़ा निर्णय लिया गया है।

बताया जा रहा है कि एक बार फिर से 10 जनवरी को प्रदेश भर के बस,ट्रक और हाइवा के पहिए ​थमेंगे।सरकार के द्वारा बनाये गए नए कानून हिट एंड रन के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने हड़ताल करने का अंतिम फैसला लिया है।

बता दें कि इस हड़ताल को लेकर ड्राइवर संघ की एवं पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी बेनतीजा रही। समझाइस और आश्वासन के बाद भी ड्राइवर मानने को तैयार नही।हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर संघ एक बार फिर से बड़े रुप में आंदोलन करने की तैयारी में हैं।

बताया यह भी जा रहा है कि बैठक में हिट एंड रन का कानून वापस नहीं लेने पर हड़ताल करने की सहमति बनी है। इसके साथ ही वाहनों की चाबी ट्रांसपोर्टर को सौंपी जाएगी। दरअसल,पिछली दफा ड्राइवर यूनियन की हड़ताल के चलते प्रदेश के साथ ही देशभर में वाहनों के पहिए एक साथ थम गए थे। जिसके चलते आमजनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था सड़क के रास्ते 3 दिन माल परिवहन बंद होने से शहर की रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानों पर कालाबाजारी और राशनिंग शुरू हो गई थी। पेट्रोल पंपों से लेकर गैस की किल्लत तक देखने को मिली।

इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों को बुलवाकर हिट एंड रन कानून को लागू नहीं करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद ड्राइवर काम पर वापस लौटे थे।अभी की स्थिति को देखा जाए तो इस हड़ताल से लोगों की जेब पर सीधा असर होगा खासतौर पर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को मंहगाई की मार झेल पड़ सकता है अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है यदि ऐसा होता है तो देश की आर्थिक स्थिति को भी करोड़ो की क्षति का नुकसान उठाना पड़ सकता है,फिलहाल आगामी दिनों से ड्राइवर संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल से आगे क्या होता है और इसका जनता जनार्दन पर कितना प्रभाव पड़ता है।इस खबर पर हमारी प्रतिक्रिया आगे भी बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page