तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर एक की मौत, तीन घायल
बलौदाबाजार। जिले में हादसों का कहर जारी है. नगर पंचायत लवन में आज एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना घटी है. कैप्सूल ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया और दूर तक घसीटकर ले गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही लवन पुलिस मौके पर पहुंची.
हादसे के बाद लोगों का आक्रोश बढ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक में चार लोग सवार थे. इस हादसे में मौके पर एक की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बाइक सवार सभी लोग इलाहाबाद के निवासी है. ये सभी चूड़ी बेचकर जीवकोपार्जन करते थे.
कैप्सूल ट्रक ने बाइक को कुचला, एक की मौत, तीन घायल