छत्तीसगढ़शहर

महासमिति की बैठक में  सम्मानित किए गए – शेख कलीमुल्लाह…
कर्मचारी संघ महासमिति की बैठक रायपुर में हुई संपन्न


रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रांतीय निकाय रायपुर के सामान्य सभा एवं महा समिति की बैठक रेड क्रॉस भवन रायपुर में दिनांक16.7.2023 को प्रांत अध्यक्ष जीआर चंद्रा के अध्यक्षता एवं संघ के मुख्य संरक्षक पीआर यादव संरक्षक अजय तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में महामंत्री उमेश मुदलियार, गजेंद्र श्रीवास्तव, विजय लहरें, आनंद यादव श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव अवधेश शुक्ला कोषाध्यक्ष आलोक जाधव प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे सहित प्रांतीय पदाधिकारीगण एवं विभिन्न जिलो के जिला शाखा अध्यक्षगण तहसील शाखा अध्यक्ष गण एवं पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए. बैठक के प्रथम चरण में संगठनात्मक चर्चा हुई. एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान 1 अगस्त को होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए रणनीति बनाई गई एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर के संयोजक कमल वर्मा की भी गरिमामय उपस्थिति रही.बैठक के दूसरे चरण में संगठन में योगदान देने वाले सेवानिवृत्त जिला शाखा अध्यक्षो प्रांतीय पदाधिकारियों एवं संगठन में सर्वाधिक सक्रिय भागीदारी करने वाले पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि श्री विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन थे. बैठक में रायगढ़ जिले के पूर्व अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह का सम्मान उनके संगठन में दिए गए योगदान के लिए किया गया. महा समिति की बैठक में नवनियुक्त जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पांडे के नेतृत्व में प्रांतीय सचिव आशीष शर्मा पुसौर तहसील शाखा अध्यक्ष पीआर भास्कर घरघोड़ा शाखा अध्यक्ष अश्वनी दर्शन एवं शामिल हुए. सामान्य सभा एवं महासमिति की बैठक के सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईसी मालाकार उपाध्यक्ष मानसाय यादव बजरंग नायक महासचिव एलबीएस जाटवर कार्यालय सचिव सुखदेव सिदार कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुजाता तिर्की, सिल्वंती टोप्पो लैलूंगा शाखा अध्यक्ष पीआर भास्कर धरमजयगढ़ शाखा अध्यक्ष हकीमुल्लाह खान तमनार शाखा अध्यक्ष रामपाल राठिया खरसिया शाखा अध्यक्ष गुलाब सिंह कंवर पूर्व अध्यक्ष रमन यादव ने प्रांतीय निकाय को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page