रेनबो इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल का 14 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बच्चों के द्वारा आडिटोरियम में कल होगी आयोजित

रायगढ़।रेनबो इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल शैलेन्द्र नगर रायगढ़ व शाखा कुसमुरा के बच्चो ने अपना 14 वां वार्षिकोत्सव (METAMORPHOSIS एक बदलाव ) पंजरी पलांट आडिटोरियम रायगढ़ में शनिवार शाम 5 से अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे,जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ,महापौर नगर पालिक निगम रायगढ़ जानकी बाई काटजू , डॉ. प्रकाश मिश्रा ( संरक्षक) सभापति जयंत ठेठवार , सलीम नियारिया , नोडल अधिकारी राजेश डेनियल व अनिता कपूर ( चेयरपर्सन लायंस क्लब जोन ) चरणजीत कौर घई जी है।
कल सम्पन्न होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम थीम METAMORPHOSIS एक बदलाव है कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ भारत की विभिन्न संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए प्राइमरी के बच्चों द्वारा पंजाबी , राजस्थानी , हर हर शंभु , शिव तांडव का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही प्री – प्रायमरी बच्चों द्वारा डिस्को डांस तथा वेस्टर्न कल्चर पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, हाई स्कूल के बच्चों द्वारा आज के शिक्षा पद्धति पर कटार करते हुए सुंदर नृत्य की प्रस्तुति होगी।
ड्रामा में बच्चों के द्वारा भाव विभोर करने वाला दृश्य प्रदर्शित किया जायेगा,प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित करते हुए इस मनमोहक शाम का समापन किया जायेगा।