सूचना:यदि यह बुजुर्ग महिला कहीं दिखे या मिले तो इन्हें इनके घर पहुचाने का कष्ट करें

रायगढ़।नाम – मुमताज बेगम, उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष के आसपास है इनके परिवार जनों के द्वारा यह बताया जा रहा है की ये महिला आज सुबह से ही कहीं निकल गई है जिससे घर वाले बहुत परेशान है लेकिन मामले की सूचना अभी उस क्षेत्र के थाने में दर्ज नही कराई गई है क्योंकि गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट 24 घन्टें बाद ही दर्ज की जाती है जबकि यह बुजुर्ग महिला आज दिनांक 12/10/2022 को लगभग प्रातः 9 बजे से घर से बीना बताए कहीं चली गई है और अभी तक घर वापस नही लौटी है एवं लापता है पहले यह महिला रायगढ़ के बिड़पारा रायगढ़ में रहती थी पर अब यह ग्राम जामगांव में निवासरत थी इन्हें ‘जमगाँव आये लगभग 4 वर्ष हो चुके है यदि किसी सज्जन या व्यक्ति को ये कही भी मिले या दिखे तो कृपया कर आप इस नंबरों के जरिये इनके परिवार वालों से संपर्क कर सकते है ताकी इन्हें इनके घर तक पहुचाया जा सके।
संपर्क नम्बर :-
8827850417,
8962330477,
9329443206,
7224948053,
8349310511