छत्तीसगढ़

उर्स के इंतेज़ाम पर अहम बैठक में एसडीएम ने दिया ग्राम पंचायत व विभागों को यह निर्देश

उर्स के दौरान प्रशासन हर गतिविधियों पर रखेगी नजर

सीपत ।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लुतरा शरीफ स्थित सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार में 11 नवंबर परचम कुशाई से शुरूआत होगी 15 नवम्बर कुल शरीफ फातिहा के बाद समापन से होगा 64 वां सालाना ऊर्स। पांच दिवसीय ऊर्स में हजारों की संख्या में जायरीन (श्रद्धालु) पहुंचेंगे। साथ ही नामचीन सूफी परपंपरा के लोग भी शिरकत करेंगे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन को लेकर मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा लुतरा शरीफ प्रभारी साथ में स्थानीय प्रशसान लुतरा शरीफ के साथ बैठक कर विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

उर्स की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को दरगाह के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। बैठक में मुस्लिम जमात,ग्राम पंचायत,दरगाह के खादिम और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ब मुश्किल से 40 मिनट पर ही चर्चा कर एसडीएम ने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिया।
एसडीएम महेश शर्मा ने बैठक में कहा कि उर्स के दौरान 5 दिनों तक डॉक्टर, नर्स,स्टॉफ मौजूद रहेंगे। 24 घण्टे एम्बुलेंस 108 संजीवनी वयवस्था और रोजाना शाम को मच्छरों के रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। उर्स के दौरान सीपत- बलौदा मार्ग में भारी वाहनों के मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक और यातायात बिलासपुर की होगी।

उर्स स्थल की साफ- सफाई कचरा उठाने वाले वाहन की व्यवस्था निगम प्रशासन के हवाले किया लुतरा शरीफ के गली मोहल्लों, चौक-चौराहों में और दरगाह के सामने उजाले की व्यवस्था, धूल के उड़ने से बचाने के लिए दरगाह तक पानी छिड़काव,की व्यवस्था,वाहन पार्किंग व्यवस्था, सुचारू आवागमन की व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत लुतरा की होगी।उर्स के दौरान दरगाह परिसर पर कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए महिला एवं पुरुष बल की उपस्थिति की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक और सीपत थाना की होगी।

बैठक के दौरान एसडीएम ने विद्युत व्यवस्था 24 घण्टे उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही विधुत विभाग के उच्च अधिकारी से बात कर कव्वाली मैदान में मंच के पास लगे विद्युत पोल को हटाने का निर्देश दिया पेयजल के लिए ग्राम पंचायतों के हैण्डपम्प की मरम्मत का भी आदेश दिया। अग्निशमन यंत्र, बायो टॉयलेट कंटेनर की व्यवस्था की जिम्मेदारी जनपद पंचायत मस्तूरी को दिया। एसडीएम शर्मा ने बताया कि दरगाह परिषर में कचरा प्रबंधन के लिए बड़े डस्टबिन एनटीपीसी उपलब्ध कराएगा।

दर्शनार्थियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव,लंगर बनाने के लिए पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू,सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व,उप सरपंच कृष्ण कुमार कैवर्त, पंचायत सचिव थानेश्वर सिंह, दरगाह के खादिम, थाना प्रभारी हरीश टांडेकर,पीडब्ल्यूडी एसडीओ बिंदराज सिंह,रेवेन्यू इंस्पेक्टर अब्दुल कदीर खान, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page