एस.बी.आई. बैंक के गार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल..

कांकेर।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बैंक का गार्ड ईमानदारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है आज इस दौर में जहां लोग छोटी-छोटी बातों के लिए अपना ईमान खराब कर लेते हैं वही एसबीआई की बैंक के गार्ड ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पखांजुर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा पखांजुर में ड्यूटी पर तैनात गार्ड समर पांडे ने ईमानदारी की एक और मिशाल कायम की।
लोगों द्वारा समर पांडे ईमानदारी की चर्चाएं की जा रही है। अनेक लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है।दरअसल भारतीय स्टेट बैंक शाखा पखांजुर में रोज की तरह गार्ड समर पांडे ड्यूटी पर तैनात थे। एक LIC कार्यकर्ता द्वारा बैंक बाहर टेबल में 2 लाख रुपए भूल कर चले गए थे । गार्ड ने पैसो से भरी बैग देख कर अपने पास सुरक्षित रखा जिसने पैसो से भरा बैग भूल कर चला गया था वापस आया तो उन्हें पैसो से भरा बैग ईमानदारी आए लौटा दिया।कांकेर कलेक्टर ने गार्ड की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि SBI पखांजूर @KankerDistrict के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये ग़लती से छूट गए थे। 3 घंटे बाद जब वह वापिस बैंक पहुँचे तो ज़िम्मेदारी से गार्ड का कर्तव्य निभा रहे- श्री समर पांडे द्वारा पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई।पूरे ज़िले को श्री पांडे की कर्तव्यपरायणता पर गर्व है।