बड़ी खबरेंशहर

ख्यातिप्राप्त गैम्बलरों की रात में चल रही होटल अंश में महफिल पर पुलिस की जोरदार दबिश , दबोचा शहर के कुख्यात सट्टेबाजों को , जुआ फड़ से 2 लाख 94 हजार नगद व 8 मोबाइल जप्त..

रायगढ़। शहर के एक निजी होटल में रात को लाखों की जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की है।जुआ खेलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने तत्काल एसपी अभिषेक मीना को सूचित किया और उनके दिशा निर्देशन पर सीएसपी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली मनीष नागर, जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल एंड टीम ने रेड मार कार्रवाही करते हुए 52 परियों के साथ जुआ खेल रहे शहर के नामी-गिरामी जुआड़ी करण चौधरी और उनके साथियों को दबिश देकर हिरासत में लिया है। पुलिस ने जुआफड़ से 2,94,000 नगद व लाखों रुपये के 8 मोबाइल भी जप्त किया है।

आपको यह बता दें की रायगढ़ पुलिस ने आज रात शहर में एक बड़ी कार्रवाई की है,जहां रायगढ़ CSP के निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस ने ढिमरापुर स्थित एक नामी थ्री स्टार होटल अंश में दबिश देकर जुआ खेल रहे शहर के आधा दर्जन से अधिक रईसजादो को रंगे हाथों पकड़ा है,इस मामले में पुलिस पूरी कार्रवाई के बाद खुलासा कर सकती है..

फिलहाल पुलिस ने होटल में जुआ खेल रहे मुख्य सरगना करण चौधरी पिता बंटी चौधरी उम्र 25 निवासी सावित्री नगर रायगढ़, मो. वसीम पिता बरकत मो. उम्र 38 वर्ष बीड़पारा रायगढ़, मो. जावेद पिता कमालुद्दीन उम्र 36 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर, रायगढ़

दीपक अग्रवाल पिता गणेशराम अग्रवाल उम्र 32 वर्ष, निवासी ढिमरापुर रायगढ़, कान्हा अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल निवासी ढिमरापुर रायगढ़, अविनाश सिंह पिता ओम प्रकाश सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी किरोड़ीमल जिला रायगढ़, सुधीर अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page